सरायकेला/ Bipin Varshney बुधवार तड़के थाना क्षेत्र के नंदीग्राम में बोरिंग करने पहुंची पीएचडी विभाग की एक बोरिंग गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई और बोरिंग गाड़ी जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गई. इस अगलगी की घटना से बगल में ही स्थित स्वर्गीय सुखलाल सिंह सरदार के मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. सुखलाल सिंह सरदार के निधन के उपरांत उनके घर में उनका श्राद्ध कर्म चल रहा था.
आग लगते ही बोरिंग गाड़ी के कर्मचारियों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की जिसमें उन्हें स्थानीय लोगों का भी साथ मिला. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि पल भर में सब कुछ जलकर खाक हो गया. वहीं भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत बारिक द्वारा सभी अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सबसे पहले मौके पर पहुंचे आधुनिक कंपनी की अग्निशमन गाड़ी द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. इसके बाद आदित्यपुर और सरायकेला से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई है.
देखें video