सरायकेला/ Pramod Singh लोकसभा चुनाव को गुजरे कुछ ही दिन हुए तभी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया. लगातार दो चुनाव होने के बाद भी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर कोई खासा जोश नहीं देखा गया. एक बार फिर शहरी क्षेत्र के मतदाता मतदान को लेकर उदासीन बने रहे जिसके कारण सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर 50% से भी कम मतदान हुए. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी जोश देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र के कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां 90% से भी अधिक मतदान हुए हैं.
जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत नुक्कड़ नाटक, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन जैसी कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया इसके बावजूद भी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर कोई खास उत्साह नहीं देखा गया जिसका परिणाम कई बूथों में 50 फीसदी से भी कम मतदान हुए हैं.
90% से अधिक मतदान वाले बूथ
बूथ सं. मतदान %
5 92.17
6 91.50
11 91.69
27 91.33
59 91.09
60 91.32
207 91.16
209 91.59
223 94.03
320 91.54
385 94.19
415 92.87
422 92.41
50% से कम मतदान वाले मतदान केंद्र
बूथ सं मतदान %
53 41.48
56 47.78
105 47.68
106 41.25
122 49.21
123 47.04
124 46.94
125 49.25
127 48.98
128 43.96
131 47.68
132 48.93
133 49.36
135 46.18
145 47.67
148 47.33
149 46.33
152 46.86
156 47.51
159 47.05
166 48.46
174 48.29
178 40.54