सरायकेला/ Pramod Singh नगर क्षेत्र अंतर्गत इंद्रटांडी स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात महिला का शव पाया गया. लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. हालाकि समाचार लिखे जाने तक शव को कब्जा में लेने के लिए पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है.


विज्ञापन
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मृत महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और नगर क्षेत्र में घूमती रहती थी. रविवार की सुबह करीब 10 बजे कुछ लोगों ने उक्त महिला को बुकिंग काउंटर के पास बैठे हुए देखा था. सोमवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो महिला मृत अवस्था में पाई गई. मृत विक्षिप्त महिला के विषय में किसी को जानकारी नहीं है महिला किस गांव की रहने वाली है.

विज्ञापन