सरायकेला Report By Pramod Singh थाना अंतर्गत पठानमारा स्कूल के पीछे कैनाल के किनारे रोड पर ढीपासाई गांव निवासी माहती सोय (27) का शव पाया गया. घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार माहती सोय रविवार को पठानमारा में किसी के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने गया था. सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे कुछ ग्रामीण कैनाल की तरफ गए तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मौत का प्रतीत होता है.
मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशाना नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
