सरायकेला: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ मृत्युंजय कुमार व सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने पौधरोपण किया. मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पौधे से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जंगल सिमटते जा रहे हैं.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नदियां, जलवायु बदलाव, और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इन दुष्परिणामों के प्रति हम आज भी सजग एवं सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, पेंड़ों की कटाई, जल प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण, अम्लीय वर्षा व तकनीकी प्रगति के माध्यम से वातावरण दूषित हो रहा है. उन्होंने लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया. मौके पर कई लोग उपास्थि थे.
विज्ञापन