सरायकेला/ Pramod Singh स्वास्थ्य मेला के तहत सोमवार को सीनी उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाये गये. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने किया. उद्घाटन के मौके पर उप स्वास्थ्य केंद्र सीनी के प्रभारी डॉ अभिमन्यु सहित तमाम चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे.
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए देहातों में स्वयं उत्पादन किये जाने वाले भोज्य पदार्थों की सामग्री के स्टॉल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. जहां मानसिक रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ समेत दिव्यांगों के बनाए जा रहे आधार कार्ड वाले सेंटर, टीकाकरण केंद्र, महिला वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रसव के बाद जच्चा- बच्चा को मिलने वाली राशि भी प्रदान की.
उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है. मेले तक लोगों को लाने के लिए ममता वाहन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके इसकी पहल की जा रही है. सरकार द्वारा जितनी भी स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को मिले इसकी पूरी कोशिश की जा रही है.