सरायकेला Pramod Singh ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी (बीएलबीसी) की एक बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी बैंक के प्रबंधक या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में जिले के एलडीएम द्वारा सभी बैंकों के विभिन्न मानकों पर समीक्षा करते हुए ऋण उपलब्धता की स्थिति तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उपलब्ध कराई जा रही सहायता की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंक औसत से नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं जिस पर उन्हें एसएलबीसी में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए अच्छा प्रदर्शन करने को कहा गया. इस दौरान विगत माह आयोजित केसीसी मेगा कैंप में प्राप्त आवेदनों तथा प्रखंड से उपलब्ध कराए गए आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की गई. एलडीएम एवं बीडीओ द्वारा समीक्षा के क्रम अपेक्षाकृत कम प्रगति पाई गई. यद्यपि केसीसी ऋण वितरण में सरायकेला जिला राज्य स्तर पर अव्वल है जिसके लिए सभी बैंकों को बधाई भी दिया गया. एलडीएम द्वारा सभी बैंकों को केसीसी के प्राप्त आवेदनों को हर हाल में 19 जुलाई तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. ताकि 19 जुलाई को आहूत उच्च स्तरीय बैठक में उसके प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा सके. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा अन्य योजनाओं के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण और लाभ की भी समीक्षा एलडीएम एवं बीडीओ द्वारा की गई. बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा द्वारा सभी बैंकों को सूचित किया गया कि लंबे समय से लंबित सर्टिफिकेट केस के वैसे मामले जो बैंक स्तर पर निष्पादित हो गए हो उसकी जानकारी अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए. ताकि उक्त वाद को अभिलेख में निष्पादित किया जा सके. इसके लिए जल्द ही सभी बैंकों को सूची उपलब्ध कराई जाएगी. बीडीओ द्वारा सभी बैंकों से अनुरोध किया गया कि केसीसी के प्राप्त आवेदनों की समीक्षा हेतु सभी बैंक स्तर पर एक्सेल शीट में आवेदकों का डाटा रखते हुए उसकी एक प्रति एडीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी जाए, ताकि आवेदन के निष्पादन के संबंध में उच्चतर से मांगे जाने पर आवश्यकतानुसार प्रतिवेदन तैयार किया जा सके. बैठक में जेएसएलपीएस तथा कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन