सरायकेला: तीन चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होने के बाद चुनाव आयोग की तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. विगत करीब दो महीने से स्वीप कोषांग ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ों कार्यक्रम चलाए बावजूद इसके मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ला पाने में विफल रही.
इधर चौथे चरण के तहत झारखंड में चुनाव शुरू हो रहे हैं. यहां भी स्वीप कोषांग के तहत अनेकों कार्यक्रम हुए. सिंहभूम लोकसभा के अंतर्गत सरायकेला विधानसभा के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में मतदाताओं तक अभी भी पर्ची नहीं पहुंचे हैं. जिससे स्वीप कोषांग की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 102, 123, 124, 125, 139, 199 सहित कई बूथों पर मतदाता पर्ची नहीं पहुंचे हैं, जबकि निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत सभी बीएलओ को मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाना है, मगर बीएलओ ऐसा शत- प्रतिशत कर पाने में असफल साबित हुए हैं. कई मतदाताओं तक पर्ची नहीं पहुंची है जिससे मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र ढूंढने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत फिर गिरने की संभावना है. कई सुदूरवर्ती गावों की भी कमोबेश यही स्थिति है. मतलब साफ है कि बीएलओ ने अपने कार्यों में लापरवाही बरती है.