सरायकेला : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर महालीमरूप सरस्वती शिशु मंदिर बुथ के बीएलओ अनुराधा के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुथ जागरूकता समूह के द्वारा एक रैली निकाली गई जो बूथ से महालीमरूप गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया इस क्रम में समूह के सदस्य चुनाव पर्व-महापर्व, पहले मतदान तब जलपान, हम सब मतदान करेंगे योग्य प्रतिनिधि चुनेगें का नारा लगाते हुए एवं हाथ में बैनर लिए हुए पूरे गांव का भ्रमण किये.

मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकुमार तुरी उपस्थित होकर समृद्धि लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व बताते हुए सत् प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने का अपील किया. उन्होंने बीएलओ के साथ वैसे मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ है और बिस्तर पर लगातार रहते हैं एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंच कर उनकी असमर्थता का कारण जाना एवं यथासंभव नियमानुकूल मतदान करने में सहायता पहुंचाने की बात कही.
इस कार्यक्रम में बीएजी के सदस्य प्रधानाचार्य योगेश प्रधान, आचार्य देवदत्त प्रधान, सेविका हेमाराम, सहायिका मीणा महाली, पूजा मोहाली एवं वालंटियर राहुल मुंडारी, रोहित मुंडारी, निर्मल मुंडारी, अनु हेमराम उपस्थित रहे.
