सरायकेला (Bipin Varshney) इन दिनों सरायकेला- खरसावां जिले में अन्य राज्य से ब्लैक लिस्टेड किए गए भारी मालवाहक वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं. इन पर अंकुश लगाने के प्रति जिला प्रशासन ने मौन रवैया अख्तियार कर रखा है. जिससे इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
इनमें से श्री तिरुपति मिनरल्स के नाम से रजिस्टर्ड AR06A- 9692 नंबर की हाईवा अरुणाचल प्रदेश से ब्लैक लिस्टेड है. ब्लैक लिस्टेड का कारण पेंडिंग डाक्यूमेंट्स बताते हुए विगत 11 मई 2022 को ही उक्त वाहन को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. इसी तरह JH13F- 2201 हाईवा झारखंड के चतरा जिले से ब्लैक लिस्टेड किया गया है और इसके पीछे कारण गवर्नमेंट डिसीजन बताया गया है. जिसके बाद मेमो नंबर 603 दिनांक 25 मई 2022 के आलोक में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर झारखंड के द्वारा उक्त वाहन को 17 जून 2022 को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया.
अजीब विडंबना यह है कि वाहनों को तो ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद यह सारे वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं. बताते चलें कि ये दोनों गाड़ियां कांड्रा थाना अंतर्गत बीते दिनों दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसे कांड्रा पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur