सरायकेला: देशभर में शनिवार को एक ओर जहां शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा पूजा की धूम रही, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपाइयों द्वारा सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. जो 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा.
इसके तहत भारतीय जनता पार्टी कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. सेवा पखवाड़ा के पहले दिन भाजपाइयों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी से संबंधित पोस्टर लगाकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बढ़ चढ़कर शिरकत की. इसी क्रम में शनिवार को सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करने खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे.
video
उन्होंने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा, रक्तदान महादान है. इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है. खासकर थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त ही जीवन है. उन्होंने कहा देश में इन दिनों क्रिएटिव लीडरशिप की शुरुआत हुई है, जिसका सूत्रधार भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के सोच को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. रक्तदान शिविर हो, चाहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश. भाजपा कार्यकर्ता इसे बखूबी अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे आयोजनों से इंसानी जीवन सुरक्षित होंगे ही, साथ ही पर्यावरण भी संतुलित रहेगा. इस दौरान डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रहित किए गए, जिसे मानव सेवा के लिए समर्पित किया गया.
बाईट
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री)
Exploring world