सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव रंजन की अध्यक्षता में धरना प्रधर्शन किया गया. धरना- प्रदर्शन में भाजपाईयो ने अनुसूचुत जाति वर्ग के लोगो को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. धरना- प्रदर्शन के पश्चात भाजपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल के नाम डीसी अरवा राजकमल को ३एक मांग पत्र सौंपा गया. धरना- प्रदर्शन में मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने कहा राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल है और राज्य की एक- एक जनता सरकार से त्रस्त है. उन्होंने कहा वर्तमान हेमंत सरकार आदिवासी- मूलवासी के नाम पर झूठा और छलावा करती है, जबकि सरकार आदिवासियो का ही शोषण कर रही है. उन्होंने कहा हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरा होने को है, लेकिन सरकार का एक भी वायदा पूरा नही हुआ है. प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी के नाम पर सत्ता में आई हेमंत सरकार लोगो को नौकरी से बाहर करने का काम कर रही है. जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा राज्य के एससी वर्ग के लोगो को समय पर जाति व प्रमाण पत्र नही मिलने से छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के परेशानियोका सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा राज्य में एससी समाज के 14 प्रतिशत आबादी का जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नही होने से उन्हें सामाजिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. धरना प्रदर्शन को भाजपा नेता रमेश हांसदा, उदय सिंहदेव, संजीव रंजन, रीतिका मुखी व लालसिंह सोय समेत अन्य ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार के विरोध में जमकर भड़ास निकाली. सभी नेताओं ने कहा एससी वर्ग का जाति व आवासीय प्रमाण पत्र मामले में भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर विमल बैठा, भाजपा के नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दारोगा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, बिशु महतो, कल्याण कुमार, ब्रह्मानंद झा, श्यामबाबू दास, अजय पासवान, बीरबल मुखी, प्रकाश मुखी व मोहन मुखी समेत अन्य उपस्थित थे.
Monday, November 25
Trending
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू
- rajnagar-minor-missing राजनगर: हेंसल से 15 वर्षीय नाबालिग युवती दस दिनों से लापता; नही मिली कोई खोज- खबर; थाना में मामला दर्ज
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी