सरायकेला (Pramod Singh) भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे राज्य के सभी प्रखंडों में प्रदर्शन के जरिए भाजपाई राज्य की यूपीए गठबंधन वाली हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ धरना- प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सरायकेला जिला मुख्यालय पर भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया.
भाजपा ने हेमंत सरकार पर जनविरोधी नीतियां लागू करने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, महिला उत्पीड़न को बढ़ावा देने, तुष्टिकरण की राजनीति करने, युवाओं को रोजगार से वंचित रखने, राज्य के गिरते कानून व्यवस्था पर नकेल कसने में विफलता का आरोप लगाया.
इसके अलावा स्थानीय ज्वलंत मुद्दाें काे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की उपस्थिति में कार्यकर्ताओ ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और रैली की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंची जो जिला मुख्यालय में सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की नाकामियां गिनायीं.
पूर्व विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि इस सरकार के कथनी और करनी में काफी अंतर है. सरकार में खनिज संपदा को खुलेआम लूटा जा रहा है, इसमें सरकार के लाेग भी शामिल हैं. ग्रीन राशन कार्डधारियों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाले, कानून व्यवस्था को कमजोर करनेवाले ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके. उन्होंने “जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है” का नारा बुलंद किया. उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सरकार के खिलाफ जिले के सभी प्रखण्ड कार्यालयों में भाजपा कार्यकर्ता धरना देकर सरकार को आगाह कर रही है कि वे अपने काले कारनामों से बाज आए वरना इसी जिले से सरकार के खिलाफ “हूल आंदोलन” का आगाज होगा. महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने में सरकार विफल रही है. रघुवर दास सरकार में जो एक रुपए में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री होती थी उसे इस सरकार ने बंद कर दिया है. पूर्ववर्ती सरकार में प्रत्येक विधानसभा में 35 से 40 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया था जो आज इस सरकार में महज 3 से 4 किलोमीटर तक ही रह गई है. एनजीटी द्वारा बालू पर रोक हटने के बाद आज इसकी कालाबाजारी हो रही है, जो बहुत ऊंचे दामों पर लोगों को बेचा जा रहा है. हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी इसी परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदेश में महिलाओं के साथ जो अमानवीय घटना हो रही है, उस पर अविलंब रोक नहीं लगा तो महिला शक्ति सरकार काे चूड़ी भेंट करेगी. भ्रष्टाचार चरम पर है. 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण में प्रदेशवासियों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. ग्रामसभा से क्यों नहीं आय, जाति, आवास, पट्टा नहीं दिया जाता है. प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे लगभग सभी योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया गया है जो प्रदेश की जनता के साथ छलावा है. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का परिवार इस राज्य के लिए अशुभ है. उन्हाेंने राज्य को बेचने का काम किया और उसका बेटा हेमंत सोरेन इस राज्य को लूटने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जैसे सम्मानित पद को बदनाम एवं लज्जित करने का काम किया है. एक चालान से कई गाड़ियों को अवैध रूप से पास कराने का काम होता है. चोरी और सीनाजोरी अब नहीं चलेगी. भाजपा इसे चलने नहीं देगी.
अंत में सभा की समाप्ति पर जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल को राज्यपाल के नाम से विभिन्न मांगों से संबंधित एक मांग- पत्र सौंपा गया.