सरायकेला: सिमडेगा में बीते 4 जनवरी को जघन्य तरीके से हुए मॉब लिंचिंग की घटना और राज्य में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह सरायकेला प्रखंड के कार्यक्रम प्रभारी राजा सिंहदेव के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. बताया गया कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में राज्य में व्याप्त अराजक माहौल और बीते 4 जनवरी को सिमडेगा में जिस तरह जघन्य तरीके से संजू प्रधान नाम के युवक को भीड़ द्वारा जिंदा जलाया गया, उसे लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें मांग की गई है कि सिमडेगा में भीड़ द्वारा संजू प्रधान नामक युवक की मॉब लिंचिंग में की गई. हत्या की घटना की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच कराया जाए, और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. मॉब लिंचिंग घटना में मृतक संजू प्रधान के परिजनों को दस लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था दी जाए. तथा राज्य में बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश दिया जाए. उन्होंने कहा है, कि इस अराजक माहौल में राज्य की जनता सत्ताधारी शासन को संशय की नजर से देख रही है. इसलिए राज्य के संविधान प्रमुख होने के नाते भाजपा द्वारा राज्य हित में समुचित कार्रवाई एवं न्यायचित संरक्षण की मांग की गई है. इस अवसर पर सरायकेला नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दारोगा, सरायकेला पश्चिमी अध्यक्ष मनोज महतो, सरायकेला पूर्वी अध्यक्ष रामप्रकाश महतो, राजेश नंदा, माइकल महतो, ललन कुमार सिंह, बन बिहारी महतो, प्रशांत साहू, राकेश महंती, तारक महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


