गम्हरिया: लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी का अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगा है. आपको बता दें कि बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने गम्हरिया पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमित सिंहदेव और महामंत्री अजीत सिंह को अनुशासन हीनता का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करते हुए शोकॉज किया है, वहीं इसको लेकर जिले में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.
इसको लेकर अजीत सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर जिला अध्यक्ष से स्पष्टीकरण और पार्टी स्तर पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में अजीत ने बताया कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई काम किए है. बीते दिनों सांसद गीता कोड़ा पर हमले के बाद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया.
इसके बाद भी निरंतर क्षेत्र में कार्य करता रहा हूं, जिसका परिणाम मतगणना के दिन दिखेगा. पत्र में उन्होंने बताया कि उन्हें अखबार के माध्यम से जानकारी मिली कि जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने पद से निलंबित कर दिया है जिसके लिए ना तो उन्हें लिखित या मौखिक रुप से सूचना दी गई. इस तरह अखबार बाजी करने से उनकी छवि धूमिल हुई है. इसके लिए जिला अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा जाए.