सरायकेला: सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के जिला प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंह देव एवं सरायकेला पूर्वी के मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो ने खरसावां विधानसभा के सिनी बाजार के बूथ संख्या 215 में इस कार्यक्रम का समापन किया. सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश लिखा. इस संदेश में सभी ने उनके 71वें जन्मदिन एवं जनता की सेवा के बीस वर्ष पूरे होने पर अनंत शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी ने लिखा कि सभी देशवासी आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं. साथ ही कोविड – 19 विपत्ति काल में देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों तक निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने एवं विश्व के सबसे बड़े निःशुल्क टीकारण अभियान का सफलता पूर्वक संचालन हेतु आपका ह्रदय से आभार और अभिनंदन लिखा. इस कार्यक्रम के प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि 17 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक चले इस कार्यक्रम में सभी भाजपा के कार्यकर्ता लगे. उनके जीवनी पर फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई गई. किसान एवं जवान, शहीद परिवार के सदस्य, सफाई कर्मी, अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सब्जी बेचने बाली महिलाओं को, कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी आयोजित की गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती प्रत्येक बूथ पर मनाई गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दो बूथ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. तालाब, जलाशय, सड़क सहित पूरे जिले में लगे महापुरुषों के प्रतिमा की सफाई की गई. पूरे जिले के सभी मंडलो में गांधी जयंती मनाई गई. साथ ही सभी को खादी कपड़े सहित अन्य लोकल उत्पादित वस्तुओं का उपयोग करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया गया. उन्होने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में बहुत ही मेहनत की है. इस कार्यक्रम में मनोज शर्मा, मुखिया कान्हू माझी, राजेंद्र प्रधान, लक्खी डे, दशरथ महली, तपन डोगरा, रमेश मूडी, रंगलाल प्रसाद, चेतन महतो, काली चरण महतो, कृष्णा महतो शंकर मुखी, कृषदेव चौधरी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू
- kuchai-political-choupal कुचाई: चौक में चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी
- chaibasa-health-system चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुडीउली गांव में अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत