सरायकेला-खरसावां: ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 दिसम्बर को किये गये काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया.
सरायकेला, खरसावां, सीनी, चांडिल, कुचाई समेत सरायकेला-खरसावां जिला के 20 मंडल में भाजपा की ओर से इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. सभी 20 मंडलों में कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया गया. सीनी के दुर्गा मंदिर, सरायकेला के कुदरसाही मंदिर, खरसावां के काली मंदिर व कुचाई के दुर्गा मंदिर परिसर में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों ने समारोह का लाइव देखा. सीनी के दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मंटू शर्मा ने मंदिर के पूजारी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया. खरसावां में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगल सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सुशील षाडंगी, प्रभाकर मंडल, उत्तम मिश्रा, रानी हेंब्रम, उमेश बोदरा, लाल सिंह सोय, गोबर्धन राउत, जीतवाहन मंडल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को देखा. इसी तरह कुचाई में भी मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, दुलाल स्वांसी, बबलू सोय, लुदरी हेंब्रम, अनुराधा उरांव, कांडे सुंबरुई आदि ने कार्यक्रम को लाइव देखा. इस दौरान उदय सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले ऐसे नेता हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनरोत्त्थान के लिए सतत प्रयास कर रहे है. भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में एक नया अध्याय जुड़ गया.