कांड्रा: भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष विजय महतो ने बुधवार को कांड्रा में भाजपाइयों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा की. पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा- निर्देश दिए और कहा, कि इन दिनों राज्य में अराजकता का माहौल व्याप्त है. चारों और लूट- खसोट मची हुई है. पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अवैध धंधेबाज दिन प्रतिदिन फल- फूल रहे हैं. उन्होंने कहा, कि चाहे वृद्धों को पेंशन देने की बात हो, या आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात हो. सभी मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है. जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक लोगों की फरियाद नहीं सुन रहे हैं, और अपनी मनमानी पर उतारू हैं. सब कुछ पैसे के बल पर चल रहा है और पैसे के बल पर अधिकारी मनपसंद पोस्टिंग लेकर बेलगाम होते जा रहे हैं. बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ऊपरी तौर पर दिखावट कर रही है, जबकि रात के अंधेरे में धड़ल्ले से कारोबार जारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं से लोग त्रस्त हो चुके हैं और आने वाले समय में सत्तारूढ़ दल को इसका खामियाजा भुगतना होगा. बैठक में मुख्य रूप से डॉ मनोज कुमार, रमेश हांसदा, बीएन सिंह, विजय श्रीवास्तव, विद्यासागर दुबे एवं भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन