सरायकेला: भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष रश्मि साहू की अध्यक्षता में मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मंजुलता ने कहा केन्द्र सरकार महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन इसकी जानकारी न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं. महिला मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं से उन्होने अपील किया कि वे लोगों के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताये ताकि उनको योजनाओं का लाभ मिल सके. बताया गया कि महिलाएं घर- घर जाकर सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगी. भाजपा महिला मोर्चा के जिला प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने कहा लोगों के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताये ताकि उनको योजनाओं का लाभ मिल सकें. मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दारोगा, पिंकी मोदक, रुपा पति, रमेश हांसदा, विजय महतो व माइकल महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

