सरायकेला Pramod Singh: सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में सरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान चम्पाई सोरेन ने कहा कि पिछले दिनों सरायकेला के गेस्ट हाउस में भाजपा ने परिवर्तन रैली का आयोजन किया था. उसी रैली में यह संकेत मिल गया था कि आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार का विदाई होना तय है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे साढ़े चार साल तक भ्रष्टाचार की सरकार रही. सरकार चलाने में किसी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन होगा तो व्यवस्था भी बेहतर होगी और राज्य का विकास होगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का पूरा खाका उन्होंने तैयार किया था. प्रदेश की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बनी इस योजना को झामुमो सरकार ने अधूरे तरीके से लागू किया. भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना को राज्यभर में लागू कराएंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच माह में उन्होंने जो काम किया, वह साढ़े चार साल में भी सरकार नहीं कर पाई. अब उनके निर्णयों को झारखंड सरकार रोक रही है. शिक्षक बहाली, सिपाही भर्ती शुरू की गई थी और नियुक्तियों के लिए कैलेंडर बनाया गया था, लेकिन हेमंत सरकार में सब रोक दिया. पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड के गठन में भाजपा का अहम योगदान है. यही कारण है कि यह पार्टी ही बेटी, माटी और रोटी की रक्षा कर सकती है. चंपाई ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना को राज्यभर में लागू कराएंगे. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनते ही सिद्धो कान्हो की धरती संताल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चंपाई ने कहा कि राज्य गठन का आंदोलन को इस पार्टी ने केवल कुचलने का काम किया. ओल चिकी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का श्रेय पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जाता है. उन्होने दावा किया कि राज्य में भाजपा की लहर है. उन्होंने भाजपाइयों से प्रत्येक बूथ पर डटे रहने का आह्वान किया. किसी भी कीमत पर इस बार भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव ने किया. मौके पर नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा,सनद आचार्य,मीनाक्षी पटनायक, राजकुमार सिंह,लीपू मोहंती,बड़बाबू सिंहदेव,कमल नंदी व माइकल महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Friday, November 22
Trending
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू
- kuchai-political-choupal कुचाई: चौक में चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी
- chaibasa-health-system चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुडीउली गांव में अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत
- sonua-family-planning सोनुआ: अस्पताल में कुल 25 महिलाओं का हुआ बंध्याकारण