सरायकेला Pramod Singh: सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में सरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान चम्पाई सोरेन ने कहा कि पिछले दिनों सरायकेला के गेस्ट हाउस में भाजपा ने परिवर्तन रैली का आयोजन किया था. उसी रैली में यह संकेत मिल गया था कि आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार का विदाई होना तय है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे साढ़े चार साल तक भ्रष्टाचार की सरकार रही. सरकार चलाने में किसी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन होगा तो व्यवस्था भी बेहतर होगी और राज्य का विकास होगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का पूरा खाका उन्होंने तैयार किया था. प्रदेश की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बनी इस योजना को झामुमो सरकार ने अधूरे तरीके से लागू किया. भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना को राज्यभर में लागू कराएंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच माह में उन्होंने जो काम किया, वह साढ़े चार साल में भी सरकार नहीं कर पाई. अब उनके निर्णयों को झारखंड सरकार रोक रही है. शिक्षक बहाली, सिपाही भर्ती शुरू की गई थी और नियुक्तियों के लिए कैलेंडर बनाया गया था, लेकिन हेमंत सरकार में सब रोक दिया. पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड के गठन में भाजपा का अहम योगदान है. यही कारण है कि यह पार्टी ही बेटी, माटी और रोटी की रक्षा कर सकती है. चंपाई ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना को राज्यभर में लागू कराएंगे. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनते ही सिद्धो कान्हो की धरती संताल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चंपाई ने कहा कि राज्य गठन का आंदोलन को इस पार्टी ने केवल कुचलने का काम किया. ओल चिकी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का श्रेय पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जाता है. उन्होने दावा किया कि राज्य में भाजपा की लहर है. उन्होंने भाजपाइयों से प्रत्येक बूथ पर डटे रहने का आह्वान किया. किसी भी कीमत पर इस बार भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव ने किया. मौके पर नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा,सनद आचार्य,मीनाक्षी पटनायक, राजकुमार सिंह,लीपू मोहंती,बड़बाबू सिंहदेव,कमल नंदी व माइकल महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Wednesday, November 6
Trending
- kapali-op-police-success कपाली: उमैर अली हत्याकांड मामले में घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ सिदगोड़ा से सोनु भुईयां गिरफ्तार, भेजा गया सलाखों के पीछे
- kharsawan-mahila-samitee-demand सरायकेला: चिलकु महिला समिति ने अकर्षिणी पीठ के समीप खुले विदेशी शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त करने का उपायुक्त को दिया ज्ञापन, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम; अन्यथा वोट बहिष्कार की दी चेतावनी
- kharsawan-bjp-election-office-opening खरसावां: शहरी क्षेत्र में भाजपा का चुनावी कार्यालय खुला, पार्टी के प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने किया उद्घाटन
- jharkhand-bjp-action चांडिल: टिकट बेचने का आरोप लगाने से नाराज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आदेश पर ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह को पार्टी से बाहर निकाला, अगले छह साल तक के लिए भाजपा में नो एंट्री
- rajnagar-election-observer-inspection राजनगर: निर्वाचन पदाधिकारियों ने राजनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण
- adityapur-street-fighting आदित्यपुर: वर्चस्व को लेकर बीच सड़क पर भिड़े दो ऑटो चालक; आकाशवाणी चौक बना अखाड़े का दंगल
- kandra-challenging-the-police कांड्रा: चोरों की पुलिस को खुली चुनौती; सीएम के सभास्थल से 50 मीटर की दूरी पर तोड़े छः घरों के ताले कॉलोनी वासियों में आक्रोश
- chandil-jlkm-violation-of-the-code-of-conduct चांडिल: जेएलकेएम सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने खुल्लम- खुल्ला किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन; देखते रहे ऑब्जर्वर