सरायकेला : भाजपा नेता सह नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मोहन मांझी का ओडिशा के नये मुख्यमंत्री हेतु नाम चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने मोहन मांझी को ढेर सारी बधाईयां दी. मनोज कुमार ने कहा कि हमारी भाजपा नीत सरकार ने मोहन मांझी के नाम पर मुहर लगाकर आदिवासी समाज के सम्मान के कृतसंकल्प को दोहराया. मोदी जी द्वारा पिछले 7 दशकों से अपेक्षित आदिवासी समाज को शिखर पर पहुंचाने का प्रयास अनुकरणीय है.
पिछले 7 दशकों से आदिवासी समाज हाशिए पर था. आदिवासियों के नाम पर केवल राजनीति की जाती थी आज भी सीधे-साधे आदिवासियों को बरगलाया जाता है. अपने पक्ष में मतदान करने हेतु लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन के नेताओं तरह तरह के हथकंडे अपनाए झूठ सच की राजनीति की उनके द्वारा भोले भाले आदिवासियों के बीच भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म कर देने जैसी गलतफहमियां फैलाई गई.
Subscribe our YouTube channel
देश में भाजपा द्वारा ही आदिवासी बहुल क्षेत्रों झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया. हमारी भाजपा द्वारा एक साधारण महिला द्रोपदी मुर्मू को राज्यपाल से राष्ट्रपति तक के पद पर सुशोभित किया. देश के विभिन्न राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़ अब उड़ीसा राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाना हम सब के सामने है. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान आदिवासी समाज काफी शिक्षित हो रहा है वह किसी के झांसे में आने वाला नहीं है. वर्तमान में काफी संख्या में आदिवासी समाज हमारी भाजपा के पक्ष में आ रहे हैं.