सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री मोहन मुखी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह रांची रिम्स में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
विज्ञापन
वे 55 वर्ष के थे. स्वर्गीय मुखी अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें जॉन्डिस की बीमारी हो गई थी जो गंभीर स्टेज में पहुंच चुकी थी. उनका रिम्स में इलाज चल रहा था. बुधवार देर शाम बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. मोहन मुखी मूल रूप से खरसावां के रहने वाले थे. वे केंद्रीय अर्जुन मुंडा के करीबी थे.
विज्ञापन