सरायकेला/ Pramod Singh भारतीय जनता पार्टी सरायकेला विधानसभा प्रवास योजना की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक मनोज चौधरी ने की. बैठक में आगामी लोकसभा 2024 की चुनावी तैयारी पर परिचर्चा हुई. प्रवास योजना द्वारा दिए गए दायित्वों की समीक्षा की गई.
समीक्षा उपरांत सरायकेला विधानसभा अन्तर्गत अभी तक गठित नहीं हुए बुथ समितियों का गठन जल्द करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चार- चार बूथों के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई. लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी उदय सिंहदेव ने बैठक का मकसद संगठन को मजबूती देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से जुड़ी कई स्थितियों के लिए प्रेरित करना बताया.
बैठक को शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, रमेश हांसदा जिला अध्यक्ष विजय महतो जिला प्रभारी जेबी तुबिद विधानसभा प्रभारी अशोक सारंगी एवं आदित्यपुर के पूर्व महापौर विनोद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुमुद रंजन ने किया. बैठक का संचालन विधानसभा संचालन समिति के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने किया.
बैठक में जिलाध्यक्ष विजय महतो, लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी उदय सिहदेव जिला प्रभारी जेबी तुबिद विधानसभा प्रभारी अशोक षांडगी, आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व महापौर विनोद कुमार श्रीवास्तव , शैलेन्द्र कुमार सिंह, रमेश हांसदा, गणेश महाली, पंकज कुमार, राकेश मिश्रा, कुमुद रंजन, अभिजीत दत्त, कुबेर षाड़ंगी, मनोज तिवारी,ललन शुक्ला, रीता दुबे सोहन सिंह राजकुमार सिंह, सत्यप्रकाश महतो, मेघराय मार्डी, अभिषेक आचार्य संजय सरदार कृष्णा प्रधान,बिरेन्द सिंह नारायण महतो, मनोज महतो विषकंठ प्रधान तुषार कांत दुबे सहित सभी विधानसभा कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.