पिछले 24 घण्टे से सरायकेला एवं आसपास के इलाकों में हुए बारिश के बाद सरायकेला- खरसंवा मार्ग पर स्थित संजय नदी पर बने गोविंदपुर पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल से होकर गुजरनेवाले गाड़ियों को लेकर खतरा बढ़ गया है.
कभी भी यहां दुर्घटना हो सकती है. शुक्रवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उक्त पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा यह पुल पुराना हो चुका है, कभी भी धंस सकता है. हर साल बारिश के दिनों में पुल डूब जाता है, जिससे सरायकेला और खरसंवा मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है. 24 घंटे से भी अधिक समय तक पुल डूबे रहने के कारण पुल का ऊपरी परत पानी में बह गया है. ऐसी स्थिति रही तो आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना घट सकती है. झारखंड सरकार और जिला प्रशासन इसको तत्काल संज्ञान में ले और सामने बने एप्रोच पुल के रास्ते को दुरुस्त करा कर उसपर आवगमन चालू कराए.