सरायकेला: सरायकेला- खरसावां भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में जिले के भाजपाई खूंटी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना.
खूंटी में कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो समेत पूर्व विधायकों से भी मिले. सरायकेला- खरसावां जिला से इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में से मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सोय, अनंत राम टुडू, गणेश माहली, कृष्ण मुरारी झा आदि शामिल रहे.
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में खरसावां एवं सरायकेला विस क्षेत्र के भाजपाई छोटे- बड़े बसों में सवारो होकर कुचाई- अड़की एवं के रास्ते खूंटी पहुंचे. इसके अलावे सरायकेला व ईचागढ़ के भाजपाई चौका- बुंडू के रास्ते खूंटी पहुंचे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं में काफी उत्साह देखा गया. गांव- कस्बों से पार्टी के कार्यकर्ता पीएम को सुनने के लिये खूंटी पहुंचे थे.