सरायकेला: भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला- राजनगर मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर उपायुक्त को एक पत्र लिखा है.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से उड़ीसा को जोड़ने वाली सरायकेला पथ प्रमंडल द्वारा निर्मित महत्वकांक्षी सड़क योजना पिछले 5 वर्षों से विभिन्न कारणों से अधर में पड़ी हुई है. जिसके कारण हर वर्ष मानसून में यातायात की स्थिति बेहद खराब हो जाती है. इधर सरायकेला जिला मुख्यालय से राजनगर जाने वाले और उधर राजनगर और क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग को जिला मुख्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है. पूरे 15 किलोमीटर के रास्ते में बीच- बीच में सड़क की हालत बेहद ही खराब है. खराब गड्ढे नुमा सड़क पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. वही धूल से आम यात्री परेशान हो जाते है. अब कुछ ही दिनों में मानसून आने वाला है. मानसून के दिनों में 3 महीने तक सड़क पर चलना भी दुश्वार हो जाएगा. बड़े- बड़े गड्ढों में बरसात के दिनों में भारी वाहन फंसे रहेंगे, दूसरी ओर सरायकेला शहर के मुख्य रिहायशी इलाका के इन्द्रटांडी, थाना चौक, गैराज चौक, सिविल कोर्ट मोड इत्यादि में भी सरायकेला से राजनगर आने जाने वाली गाड़ियों के कारण जाम लगा रहता है एवं दुर्घटनाएं होती रहती है. उन्होंने पत्र के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह किया है कि मानसून से पूर्व बेहद उपयोगी एवं मानसून से पूर्व सड़क को शुरू करवाने से संबंधित कार्रवाई करने की कृपा करें.
Reporter for Industrial Area Adityapur