आदित्यपुर: भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा के कोषाध्यक्ष और पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली ने बुधवार से नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत वैसे मतदाता जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं चढ़ सका है या मतदाता सूची में कोई त्रुटि है इसके लिए अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गणेश महाली की टीम इसके लिए 24 घंटे वाहन के जरिये सक्रिय रहेगी और सिर्फ एक फोन पर उनके कार्यकर्ता आवेदक के घर तक पहुंचेंगे और सामाधन दिलाएंगे. इसके लिए तीन- तीन हेल्पलाइन नंबर 9955556001, 8789951053 जारी किया गया है जिसमें आवेदक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
देखें video
भाजपा नेता गणेश महाली ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य योग्य लाभुकों तक केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. वैसे लोग जो कहीं न कहीं सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते- लगाते परेशान हो कर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं उन्हें इसके जरिए योजनाओं का लाभ दिलाना है. उन्होंने बताया कि इस सेवा वाहन के जरिए आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड जैसे सेवाओं का लाभ भी योग्य लाभुकों को दिलाया जाएगा. यह सेवा वाहन अगले दो महीने तक सरायकेला विधानसभा में घूम- घूम कर लोगों को सेवा प्रदान करेगी. बुधवार को सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इसमें गणेश महाली के अलावे दिनेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
बाईट
गणेश महाली (भाजपा नेता)