सरायकेला (Pramod Singh) राजनगर में सोसोमली गांव के बाद अब लक्ष्मीपोसी गांव में डायरिया का प्रकोप हुआ है. राजनगर प्रखंड के लक्ष्मीपोसी गांव के गढ़िया टोला में डायरिया का कहर छाया हुआ है. इसे लेकर 12 डायरिया प्रभावित मरीज सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. जहां वे सभी इलाजरत है. और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.
सदर अस्पताल में भर्ती डायरिया प्रभावित मरीजों का हाल जानने भाजपा नेता गणेश माहली सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इलाजरत मरीजों का हाल जानते हुए उन्होंने इलाज कर रहे चिकित्सकों से बातचीत की.
गणेश महाली ने कहा कि वे प्रभावित गांव का दौरा कर डायरिया के कारणों का पता लगा रहे हैं ताकि इसका निराकरण किया जा सके.
वही भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने भी लक्ष्मीपोसी गांव का दौरा किया. उन्होंने बताया कि गढ़िया टोला में स्थापित एकमात्र जल मीनार पिछले 2 महीने से खराब पड़ा हुआ है. गांव के लोग एक ही चपाकल के सहारे है और कुछ लोग तो तालाब का पानी पीते है. साथ में वह ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गांव की पानी की समस्याएं को दूर किया जाएगा और साथ ही ग्रामीणों को गरम पानी पीने का सुझाव दिया. जिसमे मुख्य रूप में उपस्थित एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार, राजनगर पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष नारायण महतो, प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो, सरायकेला नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, आजसु जिला अध्यक्ष दुर्गा महतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, महामंत्री एसटी मोर्चा सोमनाथ सोरेन सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे
बाईट
गणेश महाली (भाजपा नेता)