सरायकेला/ Pramod Singh जगन्नाथ पुरी जाने वाली दर्जनों बसों का परमिट सरायकेला होते हुए परिचालन करने का निर्गत होने के बावजूद भी एक भी बस का परिचालन सरायकेला होते हुए नहीं हो रहा. इस विषय को लेकर भाजपा के सरायकेला नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने सोमवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के मध्यम से उन्होंने परमिट जारी बसों का परिचालन सरायकेला होते हुए करवाने की मांग की है. वहीं सरायकेला होते हुए परिचालन नहीं करने वाले बसों का परमिट निरस्त करने की मांग की है.
इस संबंध में सुमित चौधरी ने कहा कि जगन्नाथपुरी जाने वाले कई बसों का परिचालन सरायकेला होते हुए करने का परमिट जारी किया गया है. किंतु पिछले कई वर्षों से एक भी बस का परिचालन सरायकेला होते हुए नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि सरायकेला सहित यहां के आस पास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए जगन्नाथ पुरी एक पावन तीर्थ स्थल है जहां आए दिन कोई न कोई परिवार वहां की यात्रा पर निकलता रहता है. कुछ लोगों की रिश्तेदारी उड़ीसा राज्य में होने के कारण निरंतर लोगों का आना जाना लगा रहता है. सरायकेला से पूरी के लिए कोई उचित वाहन नहीं होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को सरायकेला के दूर सीनी जाना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. चौधरी ने उपायुक्त से सरायकेला होते हुए पुरी जाने का परमिट जारी बसों का परिचालन सरायकेला होते हुए करवाने की मांग की है. परिचालन नहीं होने पर जारी परमिट को निरस्त करने की मांग की है.
