सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला- खरसावां जिले को सुखाड़ घोषित करने और आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दो टाइम पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता गणेश महाली ने बुधवार को उपायुक्त को दो अलग- अलग ज्ञापन सौंपा है.
सौंपे गए अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सामान्य से भी कम बारिश होने के कारण किसानों की धान रोपनी और खेतों में लगे धान का बिचड़ा सुखकर पीले हो गए हैं. जिससे किसानों के मन में घोर निराशा और चिंता बनी हुई है. किसान भुखमरी के कगार पर हैं. वर्तमान में जिले के 90% किसान वर्षा जल पर ही खेती के लिए निर्भर है. और सावन महीना बीतने को है. परंतु वर्षा ना के बराबर होने से चिंता का विषय बना हुआ है. पूरे जिले में सुखाड़ की स्थिति है. इसलिए हालात को देखते हुए जिले को सुखाड़ घोषित करने की मांग उन्होंने की है.
ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि आदित्यपुर नगर निगम एक घनी आबादी वाला शहरी क्षेत्र है। जहां एक ही समय पेयजल की सप्लाई की जा रही है. जो पर्याप्त नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को पानी की भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि सीतारामपुर डैम में पर्याप्त मात्रा में जल भंडारण के बावजूद भी स्थानीय निवासियों को पानी नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम क्षेत्र के जनता के पेयजल की समस्या को देखते हुए दो टाइम प्रातः 6:00 और शाम के 4:00 बजे पानी उपलब्ध कराने की मांग उन्होंने उपायुक्त से की है.