सरायकेला: सरायकेला स्थित जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक से पहले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा, जिलाध्यक्ष विजय महतो, जिले के संगठन प्रभारी जेबी तुबित, उदय सिंहदेव, बॉबी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गणेश माहली, रमेश हांसदा, मनोज चौधरी, रामनाथ महतो, चामी मुर्मू, सुनील श्रीवास्तव, हरेकृष्णा प्रधान उपस्थित थे.
विजय महतो ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संगठन की मजबूती पर चर्चा की. उन्होंने कहा प्रदेश में नकारात्मकता का माहौल है, ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका में जनता के बीच रहना हमारा कर्तव्य बनता है. जिला के संगठन प्रभारी जेबी तुबित ने अपने संबोधन में कहा राज्य में अराजकता का माहौल है, स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपी है. अभी पंचायत चुनाव के परिणाम आए है उसे देखते हुए हमे अपने संगठन की समीक्षा करनी चाहिए. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कार्यों के माध्यम से देश की जनता का भरोसा जीता. देश में करोना महामारी के रूप में संकट आया लेकिन देश रुका नही. पिछले आठ साल में दुनिया के सामने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में मजबूत होकर उभरा है. आज दुनिया भारत के बारे में नए तरीके से सोचने को विवश है. उन्होने कहा हमें मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को नीचे तक पहुंचाना है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमे यह देखना है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कमी तो नहीं रह गई है. हमे यह देखना है सरकार द्वारा जनता के बीच और कौन से कार्य करने को है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता में रहना नही है, बल्कि देश की जनता की सपनो को पूरा करना हमारा लक्ष्य है. दो दिनों के बाद हम सब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खूंटी में 75 स्थानों पर राष्ट्रीय स्तर के योग कार्यक्रम होंगे. अर्जुन मुंडा ने कहा आज झारखंड की सरकार से यहां की जनता निराश है. प्रदेश के लोगो को इस सरकार से अघात लगा है. जिले में हमारा कार्यालय बन चुका है. कार्यकर्ता हमारे पास है जनता से जुड़े कार्यक्रम होते रहना चाहिए. कार्यकर्ताओं के सुझाव का महत्व होना चाहिए. आज देश में आग्नीवीर योजना पर जागरूकता के अभाव में भ्रम फैला हुआ है. आज कुछ लोग रेल जलाकर राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह देशभक्त नही हो सकते. उन्होने कहा रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का सिविल डिफेंस मजबूत है. इसलिए मजबूत रूस के आक्रमण के बाद में भी यूक्रेन में कम से कम नुकसान हो रहा है. सैनिक शिक्षा का जीवन और समाज के हर क्षेत्र में उपयोग है. हम आग्नीवीर योजना के माध्यम से देश को मजबूत करना चाहते हैं.