सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी सरायकेला- खरसावां जिले के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ के सिपाही कैलाशपति बेरा को सम्मानित किया.
जानकारी हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 12 जनवरी 2020 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभायी थी. उनकी वीरता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सीआरपीएफ के सिपाही कैलाशपति बेरा को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना की. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री राकेश सिंह, एससी मोर्चा के जिला प्रभारी ब्रह्मानंद झा, जिला मंत्री मनोज कुमार तिवारी व युवा मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी स्वप्निल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.