सरायकेला/ Ajay Mahato : भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष विजय महतो ने प्रसासन हेलमेट चेकिंग के नाम पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने हेलमेट चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेशान करने के रवैया पर सवाल उठाया है. विजय महतो ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले कई महीनों से ऐसा देखा जा रहा है कि प्रशासन का रवैया अलग-अलग त्यहारों पर भेदभावपूर्ण रह रहा है. किसी खास जलसे पर सड़को से प्रशासन गायब रहता है लेकिन जब हिंदू पर्व होते है तो हेलमेट चेकिंग बढ़ा दी जाती है जबकि इस समय गांव देहात के लोग शहरों में अपने बच्चे, परिवार के साथ खरीददारी करने या उत्सव में सम्मिलित होने की खातिर आते है.
उन्होनें कहा कि कई लोगो ने शिकायत किया है कि आदित्यपुर पुलिया, आदित्यपुर टोल प्लाजा मोड़, कांड्रा टॉलप्लाजा के समीप और सरायकेला-चाईबासा रोड पर खास कर लोगों को टारगेट किया जाता है. प्रशासन जैसे इनके ताक में रहता है. हेलमेट चेकिंग के नाम पर इनसे दोहन किया जाता है. इस वजह से उत्सव मनाने की खुशी परेशानी में बदल जाती है. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा चुनाव के समय वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे मुद्दा बनाया था. जबकि आज उनके प्रशासन का रवैया विपरित है. उन्होंने कहा गुजरात जैसे विकसित राज्यों में राज्य सरकार ने आम जनता की खातिर कानूनों में बदलाव किया है.उन्होंने प्रशासन से आम जनता के प्रति संवेदनशील रवैया और पूजा के दौरान सख्ती में ढील बरतने का अपनाने का आग्रह किया है.