सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजय महतो ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाले चावल के पकड़े जाने पर बीडीओ मारुति मिंज और तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि गरीबों के सरकारी चावल को कुछ अधिकारियों, बिचौलियों और ट्रांसपोर्टर द्वारा मिलकर घोटाला करना गंभीर अपराध है. शनिवार को दो ट्रकों पर 960 बोरा सरकारी चावल को पकड़ा गया है, उसके लिये जमशेदपुर के पोटका जाने के लिये लोड हुआ सरकारी चावल का ट्रक बिक्री के लिये सरायकेला के रास्ते जा रहा था जो कि पकड़ा गया, इससे पहले कब से और कितना खाद्यान्न घोटाला होते आ रहा है इसकी गहन जांच होनी चाहिये. महतो ने कहा कि जिला के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से हो रही है या नही इसकी भी प्रशासन द्वारा जांच की जाये. उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रांसपोर्टर और बीएसएफसी के अधिकारी मिलकर मामले की लीपापोती करने में जुट गये हैं. बीडीओ द्वारा गाड़ियों को पकड़ने के पश्चात गम्हरिया स्थित सीडब्ल्यूसी के गोदाम में जाकर उनके द्वारा स्वयं जांच की गई, बीडीओ ने अपने जांच में पाया कि गाड़ी पोटका जाने के लिये लोड हुआ था, उसके बाद देर शाम को स्टेट फूड कॉरपोरेशन के अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर के द्वारा आदित्यपुर थाने में उसी गाड़ी के गुमशुदगी की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाना मामले को दबाने की साजिश लगती है. उन्होंने कहा दुगनी के गोदाम से सरकारी खाद्यान्न के खरीद बिक्री का खेल होता है. गम्हरिया के उस सीडब्ल्यूसी गोदाम की सीसीटीवी फुटेज को जप्त कर जांच कराई जाये साथ ही वहां के रजिस्टर की पड़ताल हो, प्रशासन कांड्रा टोल प्लाजा की फुटेज भी जांच कर सकती है. करोनाकाल में बहुत सारे लोगों के रोजगार छिन जाने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ी है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को क्रियान्वित किया है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गरीबों का राशन बेचा जा रहा है.
Monday, November 11
Trending
- adityapur-sveep-programme आदित्यपुर: स्वीप कोषांग के तहत “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मोहा मन; अभिभावकों ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
- kandra-bjp-campaign कांड्रा: चंपाई सोरेन के समर्थन में कांड्रा और डुमरा पंचायत की महिला नेत्रियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लिया सरायकेला विधानसभा से सदन भेजने का संकल्प video
- saraikela-election-commission-question सरायकेला: निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवाल; सरायकेला सीओ लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक एक ही प्रमंडल में दे रहे सेवा; एसडीओ के साथ रिश्ते को लेकर भी हो रही चर्चा
- adityapur-rjd-meeting आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद समर्थकों ने की बैठक, शामिल हुए गणेश महाली, मांगा आशीर्वाद और समर्थन
- adityapur-minor-thief-caught आदित्यपुर: मगध सम्राट हॉस्पिटल के गैरेज से स्कूटी चुराते दो नाबालिग रंगे हाथ धराया; तीन दिनों से कर रहे थे रेकी देखें cctv footage
- kandra-school-boundary-damage कांड्रा: गृह निर्माण सामग्री को स्कूल के बाउंड्री वॉल से सटाकर गिराने से बाउंड्री वॉल टूटा; कांड्रा स्टेशन जाने वाला मार्ग हुआ संकरा
- adityapur-sweep-programme आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में कल चलेगा “हैप्पी वोटर स्ट्रीट्स” कार्यक्रम; बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां होंगी मुख्य अतिथि
- chaibasa-unknown-disease-outbreak चाईबासा: गुदड़ी के बड़ाकेसल गांव अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत; मृतकों में दो बच्चे हैं एक ही परिवार के सदस्य