सरायकेला: केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी कमी आयी है. इधर भाजपा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए झारखंड सरकार पर भी दबाव बनाने में जुटी है. राज्य भर में भजपाइयों द्वारा राज्य सरकार से पेट्रोल और डीजल पर लगनेवाले वैट में कटौती की मांग उठाई जा रही है. सोमवार को सरायकेला भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री के नाम डीडीसी को मांग पत्र सौंप कर केन्द्र सरकार के तर्ज पर राज्य में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर राज्य की जनता को राहत देने की मांग की गयी. भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय महतो ने बताया बताया देश में 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण के बाद कोविड संक्रमण दर में लगातार देशव्यापी कमी आई है. अब देश व राज्य की अर्थव्यवस्था ने गति पकड़नी शुरु की है. उन्होने बताया केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा पेट्रोल व डीजल में उत्पाद शुल्क घटाकर जनता को राहत देने का काम किया है. केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल 5 रुपया व डीजल 10 रुपया प्रति लीटर कीमत कम किया गया है. अब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जनहित में पेट्रोल और डीजल से वैट घटाकर जनता को राहत दें. जिलाध्यक्ष ने बताया राज्य सरकार 22 प्रतिशत वैट एवं 1 रुपये सेस के माध्यम से पैट्रॉल में 17 रुपये व डीजल में 12.50 रुपये प्रति लीटर वसूल रही है. सरकार इन वैट को कम करके राज्य की जनता को राहत दे क्योंकि सरकार बने दो साल बीतने को है. अबतक एक भी वायदा पूरा करने में राज्य सरकार विफल रही है. मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, मुजाहिद खान, सोहन सिंह व मुकुंद दास समेत अन्य उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video