सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. जहां ऐतिहासिक भीड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कला नगरी जय श्री राम के नारों से गूंजती रही. क्या बच्चे क्या बूढ़े हर कोई मानो चंपई सोरेन का दीवाना बन गया हो. जिधर देखिए वहीं से चंपई सोरेन जिंदाबाद… झारखंड टाइगर जिंदाबाद.. जय श्री राम के गगन भेदी नारे गूंजते रहे इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा जिला कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ भीड़ ऐसी थी कि कार्यालय छोटा पड़ गया. बीजेपी के भी किसी नेता ने आज तक इतनी बड़ी भीड़ नहीं जुटाई थी.
वही अपने समर्थकों का इस्तकबाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की यह परिवर्तन का लहर है. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए ही मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं. भाजपा ही है जो झारखंड को आगे ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरी आस्था है और अब यह कारवां रुकने वाला नहीं है. मैं अकेला ही चला था धीरे-धीरे यह करवा बढ़ता जा रहा है. जो दर्शा रहा है कि झारखंड में अब परिवर्तन की लहर दौड़ रही है. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, गणेश महाली, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सरायकेला नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य, अमरेश गोस्वामी, दीपक कुमार सिंह, पद्मश्री चामी मुर्मू, भाजपा नेत्री रितिका मुखी, मोनिका घोष सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समर्थक मौजूद रहे. यहां से काफिला जुलूस की शक्ल में खरसावां के लिए निकाला.