गम्हरिया/ Bipin Varshney नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और लड्डू बांटे. रश्मि साहू ने कहा वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया था यह बिल उसे चरितार्थ करता है.
विज्ञापन
केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के शिक्षा और विकास के लिए आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. इस अधिनियम के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फ़ीसदी सीट पर आरक्षण प्रावधान है. इसमें सुनीता मिश्रा, प्रभा देवी, पूनम ठाकुर, निशा सिंह, दुलारी झा, गणेश महाली, रमेश हांसदा, बाबू मिश्रा, शर्देंदु शेखर, कृष्ण प्रधान, अनिमेष कुमार आदि शामिल हुए.
विज्ञापन