SARAIKELA यूपी समेत चार राज्यो में भाजपा की बंपर जीत पर पूरे देश के पार्टी नेता व कार्यकर्त्ताओं में जश्न है. सरायकेला में भाजपा नेता सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने बुलडोजर पर सवार होकर विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस थाना के बजरंगबली मंदिर चौक से कालूराम चौक, बस स्टैंड चौक, संजय चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया.
इस दौरान पार्ट्री कार्यकर्त्ता भगवा रंग के अबीर गुलाल से सारोबार दिखे. मनोज चौधरी के नेतृत्व में बुलडोजर पर चढ़कर पार्टी कार्यकर्त्ता गेरुआ अबीर उड़ाते हुए जुलूस निकालना शुरू किया. जुलूस में डीजे की तेज धुन पर केसरिया अबीर उड़ाते हुए कार्यकर्ता हाथ में केसरिया झंडा लेकर जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में भाजपा के नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा, सुमित चौधरी, दुखुराम साहू, विकास दारोगा समेत अन्य शामिल थे.