सरायकेला/ Pramod Singh 4 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से हो रहे जिला मुख्यालय सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार को स्थानीय खेल प्रेमियों और सरायकेला नगर पंचायत वासियों ने स्टेडियम पहुंचकर सौंदर्यीकरण के कार्य को रुकवा दिया.
खेल प्रेमियों और सरायकेला नगर पंचायत वासियों की ओर से नेतृत्व कर रहे सोहन सिंह, बीजू दत्ता, शंभू, राहुल पंडित, राहुल आचार्य, राजू मोहंती एवं सुमित पति ने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला के एकमात्र स्टेडियम बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण कार्य में हो रही अनियमितता और घटिया निर्माण कार्य को लेकर लगातार सरायकेला नगर पंचायत वासियों और खेल प्रेमियों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद मौके पर आकर देखने से पाया गया कि बांगुर सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. जो नहीं किया जाना है.
video
इसके अलावा पूर्व के नाली के ऊपर ही बिना छड़ का उपयोग किए हुए नाली का निर्माण किया जा रहा है. जबकि नाली को तोड़कर नए सिरे से नाली का निर्माण किया जाना था. पूछे जाने पर बताया गया कि कार्य को देखने के लिए ना तो कार्य का भवन निर्माण विभाग के अधिकारी या फिर संवेदक आते हैं.
बाईट
खेल प्रेमी
विरोध कर रहे लोगों द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य में बांग्ला ईटों के उपयोग और अवैध बालू से निर्माण कार्य कराए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए काम को रुकवा दिया गया. तथा मांग की गई कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए. और अच्छी तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के आदेश दिए जाने के बाद ही सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य शुरू होने दिया जाएगा.
सोहन सिंह ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले का एकमात्र स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का भी बंटरबाट किया जा रहा है. कम से कम खेल मैदान को भी कमीशन से दूर रखना चाहिए.
बाईट
संवेदक सुपरवाइजर
Reporter for Industrial Area Adityapur