सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस गांव निवासी शक्तिपद कुंभकार 32 का शव बुधवार की सुबह सीनी टाटा रेलवे ट्रैक पर बीरबांस के समीप संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शव मिलने की सूचना पर अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे सरायकेला के प्रभारी थाना प्रभारी रामरेखा पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बीरबांस गांव निवासी लखींद्र महतो का पुत्र था. मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने दोस्त अंकुर कुंभकार के साथ बाइक से चांडिल जाने के लिए निकला था. अंकुर कुंभकार शाम को करीब 4 बजे मृतक को चांडिल छोड़कर टाटा चला गया. रात होने पर मृतक के घर नहीं पहुंचने पर उसके घरवालों ने अंकुर कुंभकार को फोन किया. जिसके बाद अंकुर कुंभकार ने मृतक के चांडिल वाले दोस्त को फोन किया. उसने बताया कि वह रात को करीब 8 बजे मृतक को कोलाबिरा छोड़कर चला गया था. मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पाया गया. मृतक के पिता लखींद्र कुंभकार ने सरायकेला थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. प्रभारी थानाप्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. बावजूद पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो मामलों पर जांच कर रही है.
