सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत विराम चंद्रपुर के समीप एक स्कॉर्पियो ने घर के बाहर टहल रहे राजाराम पाड़ेया (22) एवं दिउगी तियू (60) को टक्कर मार दी. घटना के बाद गुस्से में ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक बहादुर महतो (58) की जमकर पिटाई कर दी और स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को बंधक बना लिया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
पुलिस की सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायकेला थाना की पुलिस ने घायल दोनो ग्रामीण एवं चालक को सदर अस्पताल भिजवाया और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर बंधक बने सभी लोगों को छुड़वाया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ग्रामीणों के मार पीट से घायल स्कॉर्पियो चालक को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया वहीं बाकी के घायल दोनो ग्रामीणों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानें क्या है मामला
घटना सोमवार देर रात करीब 9 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो चालक बहादुर महतो खरसावां के देहरुडीह का रहने वाला है. सोमवार को वह सरायकेला से खरसावां जा रहा था. उसमे कुछ लोग भी सवार थे. विराम चंदरपुर गांव के ग्रामीण राजाराम पाड़ेया और दिउगी तियू अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान खरसावां की ओर जा रहे स्कॉर्पियो ने उक्त दोनों ग्रामीणों को टक्कर मार दी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को रोक लिया और उसके चालक की पिटाई कर दी और गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को बंधक बना लिया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)