सरायकेला (SARAIKELA) रिमांड की मियाद पूरी होने के बाद रविवार को माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उर्फ बूढ़ा एवं उनके साथ गिरफ्त में आए पांच अन्य नक्सलियों वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहदा और गुरचरण बोदरा को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 9 थानों की पुलिस सरायकेला सदर अस्पताल पहुंची, हालांकि इस दौरान प्रशांत बोस के साथ गिरफ्त में आई उनकी नक्सली पत्नी शीला मरांडी मौजूद नहीं थी.
लगभग 25 गाड़ियों के काफिले के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशांत बोस एवं उनके साथ गिरफ्त में आए पांचों नक्सलियों को मेडिकल जांच के बाद फिर से मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी नक्सलियों के खिलाफ फिर से रिमांड की अर्जी लगाने की तैयारी है. इस दौरान जिले के एसपी आनंद प्रकाश भी मौजूद रहे.
देखें video