सरायकेला Pramod Singh प्रखंड कार्यालय और जिला समाहरणालय के बीच सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर एक ट्रेलर और हाईवा की आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवा का चालक केबिन में फंस गया जबकि ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने स्थानीय लोगों की सहायता से एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाईवा के चालक को बाहर निकाला और सदर अस्पताल सरायकेला लाया. चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. चालक का नाम युशूफ अंसारी है और वह गोला रामगढ़ का रहने वाला है. घटना शुक्रवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या JH10BP- 7323 कांड्रा की ओर जा रहा था. उस पर आयरन ओर लदा हुआ था. वहीं दूसरी ओर फ्लाई ऐश लदे हाइवा संख्या JH21N- 5762 कांड्रा की ओर से सरायकेला की तरफ आ रहा था. प्रखंड कार्यालय के बीच हाईवा किसी वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश करने लगा इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रेलर के साथ उसकी टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया जबकि हाईवा का चालक केबिन में फस गया. घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना सरायकेला थाना को दी गयी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची सरायकेला थाना की पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाईवा के चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
