कुचाई/ Ajay Mahato सरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास की है. जिसमें उनके मौसेरे भाई भोंजो सिंह बानरा की मौत हो गई है. जबकि बीडीओ साधु चरण देवगम और उनका चालक मोयका सोय गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीडीओ प्रखंड के ओरवा पंचायत की मुखिया के घर एक श्रद्धाकर्म में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान कुचाई से जिलिंगदा जाने के रास्ते में खरसावां की ओर से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. मृतक मुसाबनी के राहनेवले थे. घायल का नाम मोयका सोय कुचाई का चौकीदार है. गाड़ी वही चला रहा था. इधर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.