सरायकेला: इस वक्त सरायकेला से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां काशी साहू महाविद्यालय परिसर में अनशन पर बैठे छात्र रविंद्र महतो की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया है. इससे पूर्व छात्र को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से आंदोलित छात्र उसे कंधे पर टांग कर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां छात्र को भर्ती कराने के बाद आक्रोशित छात्र सरायकेला सदर अस्पताल के समक्ष धरने पर बैठ गए. जिससे सरायकेला- टाटा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.
जाम में आम से लेकर खास फंसे हुए हैं. फिलहाल छात्रों को समझाने का प्रयास जारी है. बता दें कि काशी साहू महाविद्यालय में एमए की पढ़ाई की मांग को लेकर छात्र 2 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
छात्रों की मांग पर ना तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ना ही जिला प्रशासन ने कोई सुध ली. इधर तीसरे दिन देर शाम छात्र रविंद्र महतो की तबीयत बिगड़ने के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया है.
वहीं आक्रोशित छात्रों ने साफ कर दिया है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे सड़क पर ही आत्मदाह करेंगे. आंदोलनरत छात्रों को भाजपा का भी साथ मिला है. उनके आंदोलन में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, मनोज चौधरी, अभिषेक आचार्य सहित सैकड़ों भाजपाई कूद पड़े हैं.