सरायकेला/ Pramod Singh सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य द्वारा सरायकेला में फल फूल रहे ड्रग्स के कारोबार पर किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के खिलाफ मंगलबार को झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महंती ने प्रेस बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की सफलता एवं लोकप्रियता से कुछ भाजपाई बौखला गए हैं. अपने इसी बौखलाहट में अब अनाप- शनाप बयानबाजी करने लगे हैं, जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरायकेला- खरसावां जिले में भी प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जनहित में कार्य जारी है.


जिले में अच्छे कार्य करने के कारण ही पिछले दिनों जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत हुए हैं. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण के साथ ही अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध पिछले कई महीनों से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. हर अभियान में कई कई एकड़ में अफीम की खेती नष्ट करने के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों को पुलिस द्वारा नशे की खेती के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है. जिले के कई थाना क्षेत्र में अफीम के कारोबार से जुड़े लोगों की धर- पकड़ भी जारी है. कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा व्यवसायिक खेती के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को प्रेरित एवं सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले नशा के विरुद्ध किसी भी सरकार ने ऐसा अभियान नहीं चलाया है. कहा कि हेमंत सरकार को नीचा दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा झूठे आरोप लगाना हास्यास्पद है. जिले में अधिकारी अगर सही कार्य कर रहे हैं तो पक्ष एवं विपक्ष दोनों को ही उनकी सराहना करनी चाहिए. अनाप- शनाप बयानबाजी करने से जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारी हतोत्साहित होते हैं वहीं क्षेत्र भी बदनाम होता है.
भोला महंती ने कहा जिप अध्यक्ष एवं सरायकेला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि पूरे जिले में नशा का कारोबार चल रहा है. सरायकेला के हर वार्ड में ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है.अगर उनको ब्राउन शुगर बिक्री की जानकारियां हैं तो जनहित में उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई करनी चाहिए थी.मात्र राज्य सरकार पर भड़ास निकालने के चक्कर में इनके बयानों से कलानगरी के नाम से ख्यातिप्राप्त सरायकेला बदनाम होने लगा है. बाहरी क्षेत्र के लोग सरायकेला के युवा वर्ग को ड्रग्स के नशेबाज एवं कारोबारी के नजर से देखने लगेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय के सक्षम पदाधिकारी भी इस प्रकार के आरोपों से नकारा एवं कर्तव्यहीन माने जाएंगे.
