सरायकेला: सोमवार से शुरू हो रहे चड़क पूजा के उपासक पाट भोक्ताओं के बीच परंपरा अनुसार धोती, साड़ी, गंजी एवं गमछा का वितरण किया गया. राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में सरायकेला अनुमंडलाधिकारी सह केंद्र के पदेन सचिव राम कृष्ण कुमार द्वारा पाट भोक्ताओं के बीच उक्त सामग्री का वितरण किया गया.
विज्ञापन
जिसमें मुख्य वक्ता को साड़ी के साथ धोती, गंजी एवं गमछा प्रदान किया गया. शेष सभी भोक्ता को धोती, गंजी एवं गमछा प्रदान किया गया. केंद्र के निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक की उपस्थिति में प्रदान किए गए उक्त सामग्री द्वारा पंडित महेश महापात्र सहित 17 भोक्ता लाभान्वित हुए.
विज्ञापन