सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला नप क्षेत्र अन्तर्गत हनुमान चौक पर श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला की ओर से बुधवार को 84 वां मासिक बारस अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन में यजमान बने बनवारीलाल चौधरी एवं ललित चौधरी ने खाटू श्याम की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की. उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया.


विज्ञापन
देखें video
भजन संध्या में कोलकाता से आए भजन गायक अंकित राजू पोद्दार एवं टीम, जयपुर से सौरव शर्मा एवं टाटा से आए अनुभव अग्रवाल ने अपने भजनों से श्रद्धालु भक्तो को भाव- विभोर कर दिया. इस दौरान मनोज चौधरी समेत श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन