सरायकेला (Pramod Singh) स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर के सभागार में शनिवार को अध्यक्ष राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में श्री जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक हुई. बैठक में आगामी कार्तिक पूर्णिमा व पंचक के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचक के पांच दिन 4 से 8 नवंबर तक भक्तों के बीच भागवत पाठ ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमे ओडिसा के पुरी धाम के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्रद्धेय गौर हरि दास के श्रीमुख से भगवत पाठ होगा.
श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से भागवत कथा का आयोजन होगा. 9 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन महाप्रभु की पूजा अर्चना, भजन संध्या कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण होगा. मौके पर जगन्नाथ सेवा समिति के बादल दुबे, चंद्रशेखर कर, प्रशांत महापात्र, पार्थ सारथी दास, चिरंजीबी महापात्र, परशुराम कबि, शुबु आचार्य, गणेश सतपति व ओड़िया भाषा संस्कृति प्रचारक दुखुराम साहू समेत अन्य उपस्थित थे.