सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना संचालित 14 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. चौबीस घंटा के अंदर सपष्टीकरण नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.


जानकारी देते हुए बीईईओ ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत संचालित वैसे विद्यालय जहां मध्याह्न भोजन योजना संचालित होती है. वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिदिन मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित होने वाले छात्र- छात्राओं की संख्या को एसएमएस के मध्यम से विभाग को उपलब्ध करवाया जाता है. इसके लिए शिक्षकों को बार- बार विभागीय निर्देश भी दिया गया है. कहा कि सरायकेला प्रखंड में 149 विद्यालय ऐसे हैं जहां मध्याह्न भोजन योजना संचालित होती है. किंतु बार- बार निर्देश देने के बावजूद भी सोमवार की संध्या 4 बजे तक मात्र 135 विद्यालयों द्वारा ही एसएमएस किया गया है. जबकि 14 विद्यालय द्वारा एसएमएस नहीं किया गया है जो कि विभागीय आदेश की अवहेलना है. बीईईओ ने एसएमएस नहीं करने वाले उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से चौबीस घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
